बलिया:जिले में गुरुवार को पूर्वांचल किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डीएम को पत्रक सौंपकर किसानों को फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति देने की मांग की. पूर्वांचल किसान मोर्चा के संयोजक केडी सिंह ने बताया कि 2019 में भीषण बाढ़ आई थी. बाढ़ से किसानों की फसल का भारी नुकसान हुआ था, लेकिन सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया था. उन्होंने बताया कि खेती किसान के आमदनी का जरिया है. किसान की खेती बर्बाद होती है तो उसे दो वक्त की रोटी भी समय से नसीब नहीं हो पाती.
बलिया: फसल बर्बादी को लेकर पूर्वांचल किसान मोर्चा ने डीएम को सौंपा पत्रक - पूर्वांचल किसान मोर्चा
यूपी के बलिया में गुरुवार को पूर्वांचल किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डीएम श्रीहरी प्रताप शाही को पत्रक सौंपकर किसानों को फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति देने की मांग की. इस मामले में डीएम ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
उन्होंने बताया कि सुनने में आया है कि शासन से पैसा आ गया है. डीएम को पत्रक देकर कहा गया है कि पैसा यथाशीघ्र किसानों के खातों में भिजवाने की कृपा करें. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में किसानों की धान की फसल तैयार हो गई है. उसे क्रय केंद्रों द्वारा 100 प्रतिशत खरीद कराई जाए.
उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में क्रय केंद्रों में जो दलाली का अड्डा बना था, उसे रोका जाए. केडी सिंह ने बताया कि सारे संदर्भों को संज्ञान में लेते हुए डीएम श्रीहरी प्रताप शाही ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है.