बलियाः सुखपुरा थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव के पास ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर समझ कर पीटा दिया. इतना ही नहीं पुलिस को सूचना देकर उस युवक को पुलिस के हवाले भी कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ ग्रामीणों ने युवक से बात की उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर गिरोह का सदस्य मान कर उसे पकड़ लिया.
- यूपी के कई जिलों में इन दिनों बच्चा चोर समझ कर कई लोगों की पिटाई हो चुकी है.
- इसी कड़ी में सुखपुरा थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव के पास एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ.
- कुछ लोगों ने उससे बातचीत की लेकिन वो कुछ नहीं बोला.
- इसके बाद ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर गिरोह का सदस्य मान कर उसे पकड़ लिया.
- मारपीट करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
- युवक के पास एक मोबाइल और एक बल्ब बरामद हुआ.