बलिया:जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास में शुक्रवार को एक युवकी की हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से अवैध असलहा बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें-किशोरी से हैवानियत के बाद हत्या, घर में शव दफनाकर आरोपी फरार
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत बांसडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कांशीराम आवास में एक हत्या का मामला सामने आया था. शुक्रवार यानी 26 मार्च को एक युवती कर दी गई थी. फरार चल रहे अभियुक्त ध्यानु उर्फ धीरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टीम को उप महानिदेशक ने 21 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
26 मार्च दिन शुक्रवार को कांशीराम आवास में एक युवती का हत्या का मामला प्रकाश में आया. तत्परता से जांच करने के बाद अभियुक्त ध्यानु उर्फ धीरू पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में अभियुक्त के खिलाफ थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
-राजेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक