उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: नाले में डूबने से अधेड़ की मौत, NDRF की टीम ने शव को निकाला

यूपी के बलिया में एक अधेड़ की नाले में डूबने से मौत हो गई. करीब 20 घंटे बाद पहुंची NDRF की टीम ने शव को बाहर निकाला.

नाले में डूबने से व्यक्ति की मौत.
नाले में डूबने से व्यक्ति की मौत.

By

Published : Aug 20, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जनपद में एक दर्दनाक हादसा हो गया. मनियर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 में एक शख्स की नाले में डूबने से मौत हो गई. करीब 20 घंटे बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को मनियर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 6 उत्तर टोला निवासी शेषनाथ राजभर (42) दियारा से पशुओं का चारा लेकर नांव से नहर को पार कर रहे थे. नांव से उतरते वक्त उनका पैर फिसल गया. जिससे वो गहरे पानी में चले गए. काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका.

सूचना पर पहुंचे एसडीएम बांसडीह दुष्यन्त कुमार मौर्य, सीओ बांसडीह दीपचन्द ,थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय ने मामले जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. गहरे पानी में डूबे व्यक्ति की तलाश के लिए एनडीआरएफ टीम मंगाने की मांग की. बुधवार सुबह करीब 9 बजे पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. शव को देखते ही परिजन रोने लगे. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details