बलिया: जनपद के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा देवीतर बाजार में सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन के आदेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. वहीं प्रशासन भी यहां पर मौन नजर आ रहा है.
बलिया: सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का लोग कर रहे उल्लंघन - बलिया में लोग नही कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
उत्तर प्रदेश के बलिया में लोग सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन के आदेश का खुला उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं प्रशासन इन सबको लेकर मौन नजर आ रहा है.
कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की ओर से पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले. इतना ही नहीं सरकार की ओर से घरों में रहने के लिए राशन, दूध, फल, सब्जी जैसी चीजों को डूर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी कर दी गई है. लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने सारे बैंकों को 10 से 4 ततक खुलने का भी आदेश दे दिया, जिससे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार से असुविधा न हो.
वहीं हल्दी थाना क्षेत्र के देवीतर बाजार के लोगों की ओर से लॉकडाउन के साथ-साथ सामाजिक दूरी का भी उल्लघंन किया जा रहा है. सरकार के आदेशों को ताख पर रखते हुए यहां के लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं. वहीं इन सबके बीच प्रशासन भी मौन नजर आ रहा है.