बलियाः जनपद के बेल्थरा बस स्टैंड से लेकर चौकिया मोड़ में सड़क पर अनेक प्रकार से गड्ढे बने हुए हैं. जिससे राहगीरों को हर समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं राहगीरों के साथ आए दिन छोटी- छोटी घटनाएं घटित होती रहती हैं, राहगीर कहीं न कहीं छोटे-छोटे हादसे का शिकार हो रहे हैं. जिसकी शिकायत राहगीरों द्वारा कई बार विभाग के संबंधित अधिकारी से की जा चुकी है, लेकिन समस्या से निदान नहीं मिला है.
बलियाः सड़क की बदहाली से राहगीर त्रस्त
यूपी के बलिया जनपद में सड़कें खस्ताहाल हैं. बेल्थरा बस स्टैंड से लेकर चौकिया मोड़ तक सड़कें बदहाल हैं. सड़कों पर गड्ढे होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है. साथ ही आए दिन छोटी-छोटी घटनाएं घटित हो रही हैं. कई बार हादसों के शिकार होकर राहगीर घायल भी हो चुके हैं.
कुछ लोगों द्वारा यह बताया गया कि जहां एक यूपी सरकार के द्वारा पूरे सड़क को गड्ढा मुक्त करने की बात कही जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद अंतर्गत बेल्थरा बस स्टैंड से लेकर चौकिया मोड़ तक सड़क में अनेक प्रकार के गड्ढे हो गए हैं. जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशांत श्रीवास्तव के द्वारा यह बताया गया कि यहां पर हर रोज कभी ई-रिक्शा पलट जाया करते हैं. कभी हम लोग बाइक लेकर गिर जाते हैं.
उन्होंने बताया कि दूर से आए हुए व्यक्ति यदि इस गड्ढे में गिर जाता है तो वह अपने दूसरे स्थान पर पहुंचने से पहले ही चोटिल होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच जाता है. ऐसी अवस्था में सरकार के द्वारा जो गड्ढा मुक्त की बात कही गई जा रही थी वह कहीं न कहीं निष्क्रिय दिखाई दे रही है.