बलिया:देश भर में आज 72वां गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी क्रम में आज बलिया जनपद में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड में झंडारोहण किया गया. कार्यक्रम के दौरान डीएम श्रीहरी प्रताप शाही व एसपी विपिन ताड़ा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
बलिया के पुलिस लाइन ग्राउंड में हुआ झंडारोहण - एसपी बिपिन ताड़ा ने किया झंडारोहण
बलिया जनपद में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन के ग्राउंड में झंडारोहण किया गया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर शानदार परेड की प्रस्तुति की.
सांकेतिक इमेज
इस दौरान देश के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों को याद किया गया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस के जवानों की शानदार परेड की प्रस्तुति की. झंडारोहण के समय कोविड-19 का पूरा ख्याल रखा गया.
परेड के समय पुलिस के सभी जवान 2 गज की दूरी पर दिखाई दिए. झंडा रोहण के बाद एसपी बिपिन ताड़ा ने सभी पुलिस कर्मियों को संविधान एवं भारतीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई.