बलिया : नगरा पुलिस ने एक अभियुक्त धर्मेंद्र यादव पुत्र दरोगा यादव निवासी रनऊपुर, थाना नगरा, जनपद बलिया को एक तमंचा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी निरीक्षक नगरा दिनेश पाठक त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को देखते हुए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान ब्रह्म बाबा डुमाडाह के पास धर्मेंद्र यादव आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे संदेह होने पर रोकने की कोशिश की तो धर्मेंद्र यादव पीछे घूम कर भागने लगा. इस पर पुलिस ने पीछाकर उसे पकड़ लिया.
अवैध असलहा लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने ऐसे दबोचा
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में नगरा पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ेंःबलिया में भाजपा कार्यकर्ता और उनके चचेरे भाई पर जानलेवा हमला
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नगरा दिनेश पाठक ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दृष्टि से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. संदेह होने पर पुलिस ने अभियुक्त धर्मेंद्र यादव को रुकने का इशारा किया तो उसने भागने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया. धर्मेंद्र के पास से अवैध असलहे बरामद किए गए हैं. इस संबंध में थाने में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.