उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: अनियंत्रित कार ने मां-बेटी को रौंदा, दोनों की मौत - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलिया

उत्तर प्रदेश के बलिया में रविवार को एक अनियंत्रित कार ने मां बेटी को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं यह घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके माध्यम से पुलिस कार की पहचान कर रही है.

road accident.
सड़क हादसे में मां बेटी की मौत.

By

Published : Apr 26, 2020, 11:53 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाः रविवार को जिले में सड़क किनारे पैदल जा रही मां-बेटी को कार ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं यह घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सड़क हादसे में दो की मौत
जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मऊ मार्ग पर चंद्रशेखर चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रही मां-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसकी बेटी को आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान बेटी की भी मौत हो गई.

सड़क हादसे में मां बेटी की मौत.

कार चालक की तलाश जारी
एक्सीडेंट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रसड़ा कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि मृतक मां बेटी कोतवाली क्षेत्र के ही छीतौनी गांव के रहने वाले हैं. दोनों की पहचान उषा देवी और उसकी बेटी भोली के रूप में हुई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने कार की तलाश शुरू की तो पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा. दरअसल चंद्रशेखर चौराहे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात की तस्वीरें कैद हो गई थी. पुलिस अब इस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कार को तलाशने में जुटी है.


सीएचसी पर तैनात मेडिकल अफसर ने बताया कि गंभीर हालत में भोली को अस्पताल लाया गया था, जिसके सिर पर चोट लगी थी. उसका इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details