बलिया:अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है. दरअसल, उनसे हाल ही में जैन परिवार के यहां छापेमारी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने जवाब सवालिए लहजे में दिया. उन्होंने कहा कि 'पैसा किसका है? तो दर्द सपा को क्यों हो रहा है? फिर चुनाव आयोग को छापेमारी बंद करने का आवेदन क्यों दे रहे हैं?
बैरिया विधानसभा इब्राहिमाबाद में 9 करोड़ 12 लाख के पॉलिटेक्निक कॉलेज के लोकार्पण के बाद अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहने वाले यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने फिर एक विवादित बयान दिया है. जब वह पैसा बीजेपी का है, तो उन्हें खुश होना चाहिए.