बलिया:जिले में कई स्थानों पर भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह और बलिया सदर से भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. छात्र नेता मनन दुबे ने बताया कि वैश्विक महामारी से हर कोई परेशान है, लेकिन इस दौर में बलिया के जनप्रतिनिधि पूरी तरीके से नदारद हैं.
बलिया : लॉकडाउन के बीच सांसद और मंत्री लापता, खोजो और सम्मान पाओ के लगे पोस्टर - missing posters of minister anand swaroop
बलिया में सांसद और सदर विधायक के लापता होने के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. समाजवादी छात्र सभा के छात्र नेताओं ने रेलवे स्टेशन और चौक इलाके में पोस्टर लगाकर इनकी खोज करने वाले लोगों का सम्मान करने की बात कही है.
छात्र नेता का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान सांसद जनता के बीच नजर नहीं आए
मनन दुबे ने कहा कि इन लोगों को जिले की जनता के दुख-दर्द में शामिल होना नागवार लगा. बलिया की जनता कोरोना वायरस के कारण त्राहिमाम कर रही है, लेकिन जिले के सांसद और प्रदेश सरकार के मंत्री के साथ कोई भी जनप्रतिनिधि जनता के बीच नहीं पहुंच रहा है. इसलिए जनता की भावनाओं को समझते हुए जनप्रतिनिधियों के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST