उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: राज्यमंत्री ने खाया कोविड मरीजों को मिलने वाला खाना - बलिया में कोविड मरीजों को मिलने वाला खाना

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने कोरोना मरीजों को अस्पताल में दिए जाने वाले खाने को खाकर उसकी गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं और फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है. अस्पताल में मरीजों को अच्छी क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है.

etv bharat
खाने की गुणवत्ता की जांच करते राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला.

By

Published : Jul 19, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले के एल-1 कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों को दिए जाने वाले खाने का वीडियो बनाकरकई मरीजों ने इसको वायरल किया था. इसके बाद प्रदेश के ग्रामीण विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की. राज्यमंत्री ने मरीजों को मिलने वाला खाना खाकर गुणवत्ता की जांच की और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को फर्जी बताया.

बलिया में एल-1 अस्पतालों का राज्यमंत्री ने किया निरीक्षण.

रविवार शाम को प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने जिले में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए दो एल-1 अस्पतालों का निरीक्षण किया. तेज बारिश के बीच उन्होंने बसंतपुर सीएससी पहुंचकर मरीजों से वहां की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली. उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिलने वाले खाने और सफाई व्यवस्था को लेकर बातचीत की.

इसके बाद वह शांति इंस्टिट्यूट में बने एल-1 अस्पताल गए और वहां पर भी व्यवस्थाओं को लेकर मरीजों से बातचीत की. राज्यमंत्री डीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खाने की गुणवत्ता की जांच करने के लिए अस्पताल के किचन का निरीक्षण किया. उन्होंने खाना खाकर गुणवत्ता की जांच की. इसके बाद राज्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर अस्पताल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर जो भी बातें फैलाई जा रही हैं, वह पूर्णतया गलत हैं.

उन्होंने कहा कि नियोजित तरीके से व्यवस्थाओं को बदनाम किया जा रहा है. खाने की क्वालिटी बहुत अच्छी है. डीएम के साथ अस्पताल का खाना खाया और मरीजों से भी इस संबंध में जानकारी ली. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मरीजों को गर्म पानी लगातार उपलब्ध हो इसके लिए सभी एल-1 अस्पताल में गीजर के साथ आरो वाटर प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए हैं. अगले दो दिनों में सभी जगह ये लगा दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में मरीजों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details