बलिया: प्रदेश के परिवहन मंत्री और सदर विधायक दयाशंकर सिंह के पिता विंध्याचल सिंह का लखनऊ में शनिवार को निधन हो गया. वहीं पार्थिव शरीर को रविवार को बक्सर (बिहार) जिला के छोटका राजपुर गांव में लाया गया. इस दौरान मंत्री सहित उनके अन्य परिजन भी थे. जहां अंतिम यात्रा में बलिया से बिहार तक के हजारों लोगों शिरकत किया.
इसे भी पढ़ेंःबाराबंकी: बादल फटने का हादसा याद कर सिहर उठ रहे हैं अमरनाथ दर्शन को गए श्रद्धालु, अब ऐसी है स्थिति
यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पिता विध्यांचल सिंह एक किसान थे. वे तीन महीने से बीमार चल रहे थे. उनके 6 बेटे में तीसरे नंबर पर दयाशंकर हैं. जो उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री और बलिया सदर से बीजेपी विधायक है. दयाशंकर सिंह के सगे सबसे बड़े भाई हरेन्द्र सिंह ( सेवा निवृत्त कोलफील्ड - कोलरी ) ने मुखाग्नि छोटा राजपुर गंगा घाट पर दिया गया. पिता का शव को कंधा देकर मंत्री दयाशंकर सिंह जब चले तो वे फफक कर रो पड़े.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप