उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

75 डॉक्टरों के सहारे चल रहा 32 लाख आबादी वाला बलिया जिला - यूपी ताजा समाचार

यूपी के बलिया जिले में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने का जिम्मा मात्र 70 से 75 डॉक्टरों के कंधों पर है, जबकि आंकड़ों के मुताबिक जिले की आबादी 32.4 लाख है. जिले में डॉक्टरों की भारी कमी है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

etv bharat
स्वास्थ्य व्यवस्था के बिगड़े हालात.

By

Published : Feb 13, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:पूर्वांचल के महत्वपूर्ण जिलों की सूची में शुमार बलिया पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर का गृह जनपद भी है, जहां स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकारी दावे सिर्फ कागजों में ही पूरे होते दिखाई दे रहे हैं, जिसका कारण जिले में डॉक्टरों की भारी कमी का होना है. हालत यह है कि अधिकांश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक ही तैनात नहीं है.

स्वास्थ्य व्यवस्था के बिगड़े हालात.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी जिला अस्पताल को अपग्रेड कर ट्रॉमा सेंटर और मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कर रही है. वहीं जिले के ग्रामीण अंचलों में पहले से स्थापित सीएचसी और पीएचसी के बाद बने न्यू पीएचसी में भी डॉक्टर नदारद है. डॉक्टरों की भारी कमी के कारण मरीजों को गांव से शहर की ओर भागना पड़ रहा है. वहीं कई बार तो मरीजों को शहर से रेफर होकर वाराणसी जिले के लिए जाना होता है.

जिले में सृजित हैं 204 डॉक्टर्स के पद
सरकार का उद्देश्य शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य को बेहतर करना होता है. लगातार इस ओर कार्य भी किये जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर सामने ला रही है. बलिया में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने के लिए सरकार अनेक प्रयास कर ही है, लेकिन जिले में डॉक्टरों की कमी कहीं न कहीं इसमें बड़ी बाधा बनी हुई है.

75 डॉक्टरों के भरोसे चल रहा इलाज
जिले में चिकित्सकों के 204 पद हैं, लेकिन सिर्फ 104 डॉक्टर ही तैनात हैं. यानी 50 फीसदी डॉक्टरों के पद खाली हैं, जिनमें से 30 डॉक्टर या तो पीजी की पढ़ाई के लिए गए हुए हैं या फिर मेडिकल पर हैं. जिले की 90 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है. बलिया की आबादी 32.4 लाख है, जहां सिर्फ 75 डॉक्टरों के भरोसे मरीजों का इलाज चल रहा है. ग्राम वयना में हनुमानगंज ब्लाक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, जहां दो डॉक्टर तैनात हैं. जबकि इसी ब्लाक के अंतर्गत 3 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है, जहां सिर्फ एक में ही चिकित्सक उपलब्ध हैं. यानी दो आयुष चिकित्सकों के भरोसे यहां की स्वास्थ्य सेवाएं चल रही हैं.

इसे भी पढ़ें:-
बलिया: सपा जिलाध्यक्ष के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
सीएमओ ने दी जानकारी
जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी पी.के. मिश्रा ने बताया कि जिले में डॉक्टरों की कमी है. जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की संख्या 10 है, जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 13 हैं. इसके अलावा जिले में 66 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं, जहां मानक के अनुरूप डॉक्टर की भारी कमी है. इसको लेकर हर बार मीटिंग में हम लोग अपनी बात रखते हैं. शासन स्तर पर भी इस बात को बताया जा चुका है. उम्मीद है कि जल्द ही डॉक्टरों के आने से यह समस्या दूर हो जाएगी.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details