बलिया: पुलिस ने कक्षा 4 के छात्र के अपहरण की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने गांव के ही युवक को गिरफ्तार किया है. अपहरणकर्ता ने फिरौती के रूप में बच्चे की बड़ी बहन को अपने पास भेजने की मांग की थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
23 फरवरी को पकड़ी थाना कस्बे के पकड़ी गांव से शनिवार शाम 4 बजे रामप्रवेश ठाकुर का बेटा लकी ठाकुर घर से सामान लाने के लिए निकला था. रास्ते में ही बाइक सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. उसके बाद अपहरणकर्ता ने फिरौती के लिए रामप्रवेश को फोन किया. अपहरणकर्ता ने कहा कि यदि बच्चा चाहिए तो अपनी लड़की को मेरे पास भेजो. इस फोन कॉल की बाद रामप्रवेश के जैसे पैरों तले जमीन ही खिसक गई.
फिरौती में मांगी गई अपहृत की बहन. पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने लिखित तहरीर पर बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने कस्बे की घेरा बंदी कर अपहरणकर्ता बदमाशों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने रामप्रवेश ठाकुर के मोबाइल पर आए फोन कॉल को सर्विलांस प्लांस की मदद से ढूंढना शुरू किया तो पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा.
पुलिस ने पकड़ी गांव के ही युवक चंदन सिंह को इस अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया और अपहृत छात्र लकी ठाकुर को भी सकुशल बरामद कर लिया. अपहरणकर्ताओं से छूटने के बाद लकी ठाकुर ने बताया कि रास्ते में चंदन उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गया. उसके बाद कहा चंदन ने कहा कि अगर उसकी बहन को उसके पास लाया गया तो उसे जान से मार देंगे.
एसपी देवेंद्र नाथ ने कहा कि रामप्रवेश ठाकुर और चंदन सिंह दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. शनिवार को जब रामप्रवेश का बेटा लकी बाजार जा रहा था तभी चंदन सिंह ने लकी का अपहरण कर लिया था. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपहृत छात्र को भी सकुशल छुड़ा लिया गया है.