उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कलराज मिश्रा बोले, प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी एकमात्र विकल्प - up news

बलिया में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा मतदाताओं ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है.

कलराज मिश्रा बोले, मोदी लहर पहले से तेज है.

By

Published : Apr 27, 2019, 8:21 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया : जिले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में मोदी लहर पहले से तेज चल रही है और अब मतदाताओं ने भी देश के नेतृत्व की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का मन बना लिया हैं.

कलराज मिश्रा बोले, मोदी लहर पहले से तेज है.

मोदी लहर पहले से तेज है

  • बलिया से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया.
  • उनके साथ सलेमपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा ने भी नामांकन दाखिल किया.
  • नामांकन के बाद पार्टी कार्यालय में कलराज मिश्र ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
  • उन्होंने कहा कि देश में मोदी लहर पहले से और प्रचंड चल रही है.
  • जनसभाओं में लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है.
  • हर कोई प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहते हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा "मोदी जी के प्रति जन विश्वास और बढ़ा है. इसलिए चाहे महागठबंधन की पार्टियां हो और उनके मतदाता भी कह रहे हैं यदि प्रदेश का चुनाव होता तो गठबंधन के बारे में देखते, लेकिन देश का चुनाव है और देश के चुनाव के लिए मोदी जी की अतिरिक्त कोई दूसरा सुदृढ़ नेतृत्व नहीं कर सकता, इसलिए मोदी जी को ही प्रधानमंत्री बनाएंगे'

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details