उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में युवक ने युवती को घर में घुसकर मारी गोली, खुद को किया मौत के हवाले - युवती को गोली मार खुद को किया मौत के हवाले

अपर पुलिस अधीक्षक बलिया संजय कुमार ने बताया कि गेट्स हाउस में गोली चली है. लड़के की दुकान आमने-सामने थी. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद घटना के विषय में कुछ कहा जा सकेगा.

बलिया में युवक ने युवती को घर में घुसकर मारी गोली, खुद को किया मौत के हवाले
बलिया में युवक ने युवती को घर में घुसकर मारी गोली, खुद को किया मौत के हवाले

By

Published : Oct 10, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 6:57 PM IST

बलिया :जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र ओवर ब्रिज के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इसमें युवक ने एक युवती को घर में घुसकर उसे गोली मार दी. इस दौरान खुद को भी गोली मारकर मौत को गले लगा लिया. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बलिया सदर बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि एक युवक द्वारा एक युवती को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की जांच की जा रही है.

इस संबंध में पूछे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक बलिया संजय कुमार ने बताया कि गेट्स हाउस में गोली चली है. लड़के की दुकान आमने-सामने थी. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद घटना के विषय में कुछ कहा जा सकेगा.

बलिया में युवक ने युवती को घर में घुसकर मारी गोली, खुद को किया मौत के हवाले

यह भी पढ़ें :रायबरेली : मामूली विवाद में मां के डंडा मारने से बेटे की मौत

क्या है मामला

जनपद के सदर कोतवाली अंतर्गत पिपरा ढाला गांव में एक सिरफिरे युवक ने युवती को घर में घुस कर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जब परिजन कमरे तक आए तो युवक नें खुद को भी गोली मारकर ली. इसके बाद युवती के परिजन युवती को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले आए जहां डाक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं गोली लगने से युवक की भी मौत हो गयी.

बताया जाता है कि युवक-युवती के घर वालों का परिचित था. घर में आता जाता था. घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकार बलिया सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस प्रकरण की हर तरह से जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details