बलिया:जनपद में बांसडीह कोतवाली इलाके में खुलेआम कच्ची शराब की मंडी लगती है. लोग यहां कच्ची शराब खरीदते और पीते हैं, लेकिन इन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है. कच्ची शराब बेचने के इस धंधे में पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
सड़कों पर बिकती है कच्ची शराब
बिहार में शराबबंदी होने के बाद यूपी और बिहार का सीमावर्ती जिला बलिया अवैध शराब का हब बन गया है. यहां प्रत्येक दूसरे दिन अवैध शराब की खेप पुलिस पकड़ती है. यह तस्वीर बलिया में बांसडीह तहसील मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजपुर गांव की है, जहां गांव के बाहर सड़क से लेकर हर चौराहे पर दुकानों में कच्ची शराब बेची जाती है. शाम होते ही यहां पर शराब की मंडी लग जाती है. कोई भी आसानी से यहां पर कच्ची शराब खरीद सकता है.