उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत - सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

बलिया में कार की टक्कर से पति-पत्नी की मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कमलावती हवा में उड़ते हुए ओवरब्रिज से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पति दयानंद तिवारी की कार से कुचलकर कर मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत
सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

By

Published : Apr 1, 2021, 8:30 PM IST

बलिया : जिले के सदर कोतवाली में गुरुवार को ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. सुखपुरा थाना क्षेत्र के सोबइबांध निवासी दयानंद तिवारी और उनकी पत्नी कमलावती अधिवक्ता नगर में रहते थे.

गुरुवार की दोपहर दयानंद तिवारी पत्नी के साथ ओवरब्रिज से होकर कही जा रहे थे. इसी दौरान बेकाबू कार ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कमलावती हवा में उड़ते हुए ओवरब्रिज से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पति दयानंद तिवारी की कार से कुचलकर कर मौत हो गई. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि बोलोरो की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई है. इस इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details