छात्रों से शौचालय साफ कराना हेड मास्टर को पड़ा महंगा, बीएसए ने किया सस्पेंड - undefined
बलिया जनपद में स्कूली बच्चों से शौचालय की सफाई कराने वाले हेड मास्टर पर गाज गिरी है. स्कूली बच्चों द्वारा शौचालय की सफाई करने का वीडियो वायरल हुआ था.
स्कूल के शौचालय की सफाई करते छात्र
बलिया:छात्रों से स्कूल के शौचालय की सफाई कराना हेड मास्टर को महंगा पड़ गया. खंड शिक्षा अधिकारी(Block education officer) ने शौचालय की सफाई कराने वाले हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि बलिया जनपद के सोहांव पिपरा कला प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा शौचालय की सफाई करने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने इसकी जांच कराई थी. वहीं, अब प्राथमिक विद्यालय को हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.
TAGGED:
up bal Hed mastar saspand