उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: छेड़खानी के विरोध पर घरवालों को पीटा, चार घायल - goons beated the family members

सुखपुरा थाना इलाके में एक परिवार को अपने महिलाओं के साथ छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ गया. छेड़खानी करने से रोकने पर मनचलों ने महिला के परिवार वालों को ही पीट दिया. मारपीट में चार लोग घायल हो गये.

छेड़खानी के विरोध पर मनचलों ने घरवालों की पीटा.

By

Published : May 31, 2019, 6:23 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: सुखपुरा थाना क्षेत्र में मनचलों द्वारा महिलाओं से छेड़खानी का मामला सामने आया है. विरोध करने पर मनचलों ने पहले तो 2 राउंड हवाई फायरिंग की, इसके बाद घर के सदस्यों को जमकर पीटा. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर मौजूद गांव वालों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

छेड़खानी के विरोध पर मनचलों ने घरवालों की पीटा.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में मांगलिक कार्यक्रम हो रहा था.
  • इसी समय गांव के ही कुछ युवक वहां नाच देखने पहुंच गए.
  • इस दौरान युवकों ने वहां मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया.
  • घर की महिलाओं के साथ अभद्रता होता देख परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया.
  • विरोध करने पर मनचलों ने पहले तो 2 राउंड फायरिंग की, इसके बाद परिवार के सदस्यों को जमकर पीटा और मौके से फरार हो गए.
  • घटना के बाद गांव के लोग घायलों को जिला अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details