बलिया:जनपद के नगरा थाना अंतर्गत गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे एक युवती ने प्रेम प्रसंग में जहर खाकर अपनी जान दे दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही घटना के कारणों की तलाश में जुट गई है.
जानिए पूरा मामला
जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोठिया नारायणपुर में प्रेम प्रसंग को लेकर पन्द्रह वर्षीय युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजाता उम्र 15 वर्ष पुत्र संजय कुमार चौहान निवासी कोठिया नारायणपुर का मनीष चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कुरेजी थाना गड़वार से कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर सुजाता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सुजाता जनता इंटर कॉलेज नगरा में कक्षा नौ की छात्रा बताई जा रही है. पुलिस द्वारा छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने अपनी मौत की पूरी कहानी लिखी हुई है.
बलिया में युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या - बलिया में युवती ने खाया जहर
यूपी के बलिया जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
बलिया में युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या
प्रभारी निरीक्षक नगरा विवेक पांडे ने बताया कि ग्राम सभा कोठियां नारायणपुर की रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा का मनीष चौहान ग्राम कुरेजी गड़वार के साथ कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती ने अपनी पूरी दास्तान सुसाइड नोट में लिखा था, जो प्राप्त हुआ है.