बलिया:यूपी के दो छोर जहां से गंगा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है और प्रदेश से बाहर जाती है, वहां से नए साल पर प्रदेश सरकार गंगा यात्रा आरंभ करने जा रही है. इस यात्रा के आरंभ को लेकर जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने एक बैठक की और दो संभावित तिथियां बताईं.
गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक
प्रदेश में गंगा की निर्मलता और संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यूपी सरकार गंगा यात्रा आरंभ करने जा रही है, जिससे लोग जागरूक हो सकें. यह यात्रा यूपी के बिजनौर और बलिया से एक साथ आरंभ होगी. इस विषय को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिलाधिकारी ने बैठक कर अधिकारियों को इस यात्रा के संबंध में सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत
यूपी में गंगा प्रवेश स्थान बिजनौर और यूपी से आगरा के प्रस्थान स्थान बलिया से एक साथ यह यात्रा आरंभ होगी कानपुर पहुंचकर समाप्त होगी. संभावित है कि यहां पर देश के प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे, उन्होंने कहा कि बगिया में 91 किलोमीटर की जल मार्ग से यात्रा पूरी होते हुए गाजीपुर बनारस के रास्ते कानपुर तक जाएंगे.