बलिया: जिले के प्रसिद्ध मंदिर में शादी के दौरान वर और वधु पक्ष के बीच विवाद में जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना में 5 लोगों की हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं. बलिया जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित प्रसिद्ध मंदिर श्रीचैन राम बाबा समाधि स्थल के प्रांगण में एक शादी के दौरान वर और वधु पक्ष के बीच किसी विवाद को लेकर आपस में मारपीट हो गई. इसमें वर और वधु पक्ष के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से 6 लोगों को हिरासत में लिया.
इसे भी पढ़ेंःयुवक को मुर्गा बनाकर पुलिस की लाठी से पीटा, वीडियो वायरल