बलिया : कोतवाली पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 20 ड्रम अवैध शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है.
पुलिस की सफलता पर उप महानिदेशक आजमगढ़ ने ₹10,000 के इनाम की घोषणा की है.
बलिया में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार यह भी पढ़ें :बोली लगाकर खरीदे जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य: ओमप्रकाश राजभर
पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने शराब बनाने वाले उपकरण एवं 20 ड्रम अवैध शराब के साथ चार अभियुक्तों मनोज चौरसिया पुत्र इंद्रदेव चौरसिया निवासी ग्राम अमृता पाली थाना कोतवाली बलिया, दीपक पासी पुत्र बालाजी पासी निवासी ग्राम जलालपुर कृष्णा टॉकीज थाना कोतवाली बलिया, आदित्य कुमार गोंड पुत्र राम अवध निवासी ग्राम मिड्ढा थाना सुखपुरा जनपद बलिया एवं सतीश कुमार वर्मा पुत्र रविंद्र प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम आर्य समाज रोड थाना कोतवाली बलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया कि बरामद की गयी शराब की कीमत 50 लाख है.
उधर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि काफी दिनों से अमृत पाली में सरकारी बियर शाॅप की दुकान के पीछे अवैध रूप से देसी शराब बनाई जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर यहां छापा मारा गया. उप महानिदेशक आजमगढ़ द्वारा पुलिस टीम को ₹10,000 देने की घोषणा की गयी है.