बलिया और सलेमपुर सीटों पर प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न - bsp
बलिया में नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. जिले में बलिया और सलेमपुर दो लोकसभा सीटें हैं. दोनों सीटों पर कुल 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. गुरुवार को इन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न वितरण कर दिए गए.
बलिया : लोकसभा क्षेत्र बलिया और सलेमपुर के लिए नाम वापसी के बाद गुरुवार देर शाम चुनाव चिह्न वितरण कर दिए गए. बलिया में जहां 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं तो सलेमपुर में 15 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस दौरान प्रत्याशियों ने लोगों का भरपूर समर्थन मिलने का दावा किया.
सलेमपुर लोकसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस और बसपा गठबंधन और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रत्याशी समेत कुल 11 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं. बलिया सीट पर कांग्रेस व जन अधिकार पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी का पर्चा निरस्त हो गया. इस लिहाज से यहां मुख्य लड़ाई भाजपा और सपा-बसपा प्रत्याशी के बीच मानी जा रही है.