उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया और सलेमपुर सीटों पर प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न - bsp

बलिया में नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. जिले में बलिया और सलेमपुर दो लोकसभा सीटें हैं. दोनों सीटों पर कुल 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. गुरुवार को इन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न वितरण कर दिए गए.

प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्ह

By

Published : May 2, 2019, 9:06 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया : लोकसभा क्षेत्र बलिया और सलेमपुर के लिए नाम वापसी के बाद गुरुवार देर शाम चुनाव चिह्न वितरण कर दिए गए. बलिया में जहां 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं तो सलेमपुर में 15 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस दौरान प्रत्याशियों ने लोगों का भरपूर समर्थन मिलने का दावा किया.

सलेमपुर लोकसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस और बसपा गठबंधन और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रत्याशी समेत कुल 11 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं. बलिया सीट पर कांग्रेस व जन अधिकार पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी का पर्चा निरस्त हो गया. इस लिहाज से यहां मुख्य लड़ाई भाजपा और सपा-बसपा प्रत्याशी के बीच मानी जा रही है.

प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न.
मोहम्मद सरोज अली जनता कांग्रेस पार्टी की टिकट पर सलेमपुर सीट से उम्मीदवार हैं. उन्हें चुनाव चिह्न गन्ना मिला है. वह कहते हैं कि हिंदुस्तान में अगर आम इंसान का भला करना चाहते हैं तो आप पॉलिटिक्स में रहिए या पॉलिटिक्स के करीब रहिए. दरअसल, पॉवर के बिना विकास संभव नहीं है. सलेमपुर लोकसभा सीट से शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने पूजा पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है. पूजा खुद को क्षेत्र की बहू बताती हैं. उनका कहना है उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details