बलिया:जिले में सहतवार थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में प्राचीन दुर्गा मंदिर तेज बारिश से ध्वस्त होकर तालाब में गिर गया. हादसे के दौरान मंदिर का पुजारी और एक साध्वी तालाब में डूबने लगे, जिसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाल कर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
सहतवार हल्दी मार्ग पर खानपुर गांव के पास बरसों पुराना प्राचीन दुर्गा मंदिर स्थापित है. इसके ठीक बगल में एक तालाब भी है. मंगलवार को हो रही बारिश से दुर्गा मंदिर अचानक ध्वस्त होकर तालाब में समा गया, जिससे मंदिर में पूजा की तैयारी कर रहे पुजारी रंजीतदास और साध्वी यशोदा देवी भी इसकी चपेट में आ गए और दोनों तालाब में डूबने लगे.
मंदिर ध्वस्त होने की तेज आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों लोगों को पानी से बाहर निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. मंदिर ध्वस्त होने की खबर पूरे गांव में फैल गई. ग्रामीणों का हुजूम मंदिर की ओर पहुंचा और सभी लोग इसे देख आश्चर्य करने लगे.
घटना की जानकारी स्थानीय सहतवार थाना पुलिस को हुई तो वह भी मौके पर पहुंचे और जानकारी करने में जुट गए. घायल पुजारी रणजीत दास और साध्वी यशोदा देवी दोनों मंदिर में ही रहकर पूजा-पाठ करते हैं. मंगलवार को भी पूजा की तैयारियां की जा रही थीं, तभी यह हादसा हो गया. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में जारी है, जहां चिकित्सकों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया.