बलिया:रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें घर तो मुहैया करवाया है, लेकिन उनके घर के सामने लोगों द्वारा की जा रही गंदगी से वे काफी परेशान है.
चिकित्सकों का आरोप है कि उनके घर के सामने स्थानीय लोग मल-मूत्र करते हैं. जिसकी दुर्गंध से हवा में 2 मिनट का सांस लेना भी दुष्वार हो गया है. इसकी शिकायत कितनी बार उच्च अधिकारियों से की गई है, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.