बलिया: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है जिसके बाद जिला प्रशासन पर लोगों से लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जिम्मेदारी बढ़ गई है. आजमगढ़ मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बलिया में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दूसरे चरण के लॉक डाउन का और भी सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा. जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
बलिया के डीआईजी ने कहा लॉक डाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन कराया जाएगा
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है जिसके बाद जिला प्रशासन पर लोगों से लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जिम्मेदारी बढ़ गई है. आजमगढ़ मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बलिया में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दूसरे चरण के लॉक डाउन का और भी सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा.
आजमगढ़ के डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने बलिया और बिहार के सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया.उन्होंने अधीनस्थों को साफ निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर बिहार की ओर से कोई भी व्यक्ति जिले में प्रवेश न कर पाए. उन्होंने जिले के जयाप्रभा सेतु का भी निरीक्षण किया जो बिहार प्रांत को जोड़ने का एक जरिया है. उन्होंने सब्जी बाजार, दवा की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में कराए जाने के आदेश दिए
डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बलिया की जनता ने अभी तक लॉक डाउन का पालन किया है, लेकिन कहीं-कहीं पर लोग इसका उल्लंघन करते भी रहे हैं इसलिए अब लॉक डाउन का पालन सख्ती के साथ कराया जाएगा.उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील किया कि लोग अकारण अपने घरों से सड़कों पर ना निकले. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते रहे.