उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कई मामलों में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार - रेवती पुलिस

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

बलिया
बलिया

By

Published : Apr 18, 2021, 5:12 PM IST

बलियाःजिले में रविवार को रेवती पुलिस ने कई मामलों में वांछित कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया. कृष्ण कुमार बलिया के ही रेवती इलाके के दुर्जनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

पंचायत चुनाव के कारण चल रहा अभियान
पुलिस अधीक्षक बलिया ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस लगातार वांछितों एवं इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रही है. इसी अभियान के तहत रविवार को पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी. रेवती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ेंः घर से 50 मीटर दूर ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, सनसनी

ये बोली पुलिस
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र पांडे ने बताया कि अभियुक्त कई अपराधों में वांछित है. यह कई दिनों से पुलिस की नजरों से बच रहा था. इसे रविवार को मुखबिर की सूचना पर रेवती कस्बा से गिरफ्तार किया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details