बलियाःजिले में रविवार को रेवती पुलिस ने कई मामलों में वांछित कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया. कृष्ण कुमार बलिया के ही रेवती इलाके के दुर्जनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
पंचायत चुनाव के कारण चल रहा अभियान
पुलिस अधीक्षक बलिया ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस लगातार वांछितों एवं इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रही है. इसी अभियान के तहत रविवार को पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी. रेवती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया.