बलिया: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को बलिया के मेहरवा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी के अवसर पर ठेंगड़ी शताब्दी भवन और अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने 69 करोड़ की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर बलियावासियों को विकास की सौगात दी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बलिया दौरा
- डिप्टी सीएम अपने निर्धारित कार्यक्रम से करीब 45 मिनट देरी से जिले के फेफना विधानसभा क्षेत्र के मेहरवा गांव पहुंचे.
- डिप्टी सीएम ने सबसे पहले श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीनदयाल उपाध्याय स्मारक अनुसंधान एवं आरोग्य केंद्र का लोकार्पण किया.
- केशव प्रसाद मौर्य ने मंच पर पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
- उन्होंने मंच से बटन दबाकर जिले की 69 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
- उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार गांव के विकास, किसानों के सम्मान और युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है.