उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुआ-भतीजा और चाचा मिल जाएं तो भी 2022 में खिलेगा कमल: केशव प्रसाद मौर्य - बलिया खबर

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को बलिया पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी के अवसर पर ठेंगड़ी शताब्दी भवन और अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण किया. उन्होंने मंच से संबोधन के दौरान बुआ-भतीजा और चाचा पर भी जमकर प्रहार किए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बलिया दौरा.

By

Published : Nov 24, 2019, 8:20 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को बलिया के मेहरवा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी के अवसर पर ठेंगड़ी शताब्दी भवन और अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने 69 करोड़ की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर बलियावासियों को विकास की सौगात दी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बलिया दौरा.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बलिया दौरा

  • डिप्टी सीएम अपने निर्धारित कार्यक्रम से करीब 45 मिनट देरी से जिले के फेफना विधानसभा क्षेत्र के मेहरवा गांव पहुंचे.
  • डिप्टी सीएम ने सबसे पहले श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीनदयाल उपाध्याय स्मारक अनुसंधान एवं आरोग्य केंद्र का लोकार्पण किया.
  • केशव प्रसाद मौर्य ने मंच पर पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
  • उन्होंने मंच से बटन दबाकर जिले की 69 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
  • उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार गांव के विकास, किसानों के सम्मान और युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है.

उपमुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड बहुमत पर सपा बसपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बुआ भतीजा और अब चाचा यह तीनों भी मिल जाएं तो उत्तर प्रदेश में 2022 में कमल का फूल एक बार फिर खिलेगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि हमने जनता से संबंध स्थापित किया और जनता जिसे चाहेगी सरकार उसी की बनेगी.

इसे भी पढ़ें- बलिया: ददरी मेले के संत समागम में साधु-संतों की दिखी औपचारिक उपस्थिति

हमारा बूथ का कार्यकर्ता हो या जिलाध्यक्ष उन सभी के द्वारा ही सांसद विधायक और सरकार बनती है. बूथ का कार्यकर्ता हो या मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष या फिर कोई विधायक यदि यह समस्या लेकर जाते हैं तो तत्काल उनकी समस्या का समाधान किया जाना चाहिए. 99 फीसदी से भी ज्यादा कार्यकर्ता सही काम के लिए ही अधिकारियों के पास जाते हैं.
-केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, यूपी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details