सोनभद्र:जिले के दुद्दी क्षेत्र में रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-39 पर दुद्धी के पास लौवा नदी के पुल का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था की लापरवाही से रीवा-रांची मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. कार्य की गति धीमी होने से जहां अभी तक नए पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. पुल का निर्माण पूरा होने तक के लिए बनाया गया अस्थाई पुल शुक्रवार की सुबह तेज बारिश के चलते टूट गया. इसके चलते लौवा नदी पुल से राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाला आवागमन ठप हो गया. इस नेशनल हाइवे से होकर बिहार और झारखंड से भी वाहनों का आवागमन होता है. पुलिया टूटने से अब वाहनों को 40 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी. वहीं दूसरे मार्गों पर आवागमन बढ़ने से जाम लगने की भी संभावना बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के जीर्णेाद्धार के लिए मिले 92.39 करोड़ रुपये
कार्यदायी संस्था एनएचएआई की लापरवाही से बह गई पुलिया
लौवा नदी पर बने पुलिया की ऊंचाई काफी कम होने के कारण बारिश के समय आवागमन में काफी परेशानी होती थी. पुल की चौड़ाई कम होने के कारण भी कई बार इस पर वाहन फंस जाते थे. जिससे लंबा जाम लग जाता था. इसको देखते हुए लंबे समय से पुलिया की ऊंचाई बढ़ाकर नए पुल निर्माण की मांग उठ रही थी. समस्या के निदान के लिए करीब सवा करोड़ की लागत से अगस्त 2020 में रपटा को तोड़कर नए पुल के निर्माण का काम शुरू किया गया. काम होने तक आवागमन बहाल रखने के लिए साइड में तीन चार पाइप डालकर एक अस्थाई रास्ते का निर्माण किया गया. कार्य शुरू होते समय यह दावा किया गया था कि मार्च-अप्रैल तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. इस वर्ष मानसून समय से पहले आ जाने का परिणाम यह हुआ कि नेशनल हाईवे-39 पर आवागमन बाधित हो गया. इस मामले में दुद्दी एसडीएम रमेश कुमार ने कई बार नाराजगी जताई. उच्चाधिकारियों के साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों को भी पत्र लिखकर सख्ती बरतने का अनुरोध किया था.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम
घटना के बाद मौके पर दुद्दी एसडीएम रमेश कुमार तहसीलदार व अन्य अधिकारी पहुंचे. एसडीएम ने बताया कि रीवा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन करने वाले वाहनों को अब मुर्धवा-रेणुकूट होकर आवागमन करना पड़ेगा. एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की टीम निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.