बलिया:जिले में बुधवार को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज को तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. उसके ब्लड का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. भारत सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार डॉक्टरों की टीम उसकी देख-रेख में लगी है. सीएमएस ने बताया कि फेफना थाना क्षेत्र निवासी युवक कुछ दिनों पहले ही मलेशिया से लौटकर भारत आया है.
सीएमएस डॉ. बी पी सिंह ने बताया कि आज एक मरीज अस्पताल में आया है. बुखार से पीड़ित होने के साथ मरीज को खांसी और उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. प्रथम दृष्टया उसके यह लक्षण कोरोना वायरस के लक्षण से मिलते जुलते लग रहे हैं, इसलिए उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. उसके ब्लड का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद संदिग्ध युवक घर के और आसपास के जिन लोगों के संपर्क में रहा है, उन सभी को भी लाकर आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा और उनके ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा.