बलिया:बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या के बारे में बोला है. उन्होंने कहा है कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को खुलेआम नंगा करके फांसी देनी चाहिए. जो मानवीय मूल्यों की हत्या करता है, उसे समाज में नंगा करके फांसी दी जाती है.
बलिया: भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अलीगढ़ रेप केस पर दिया विवादित बयान, हुआ वायरल - उत्तर प्रदेश समाचार
बलिया के बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम की हत्या के आरोपियों को फांसी दिलाने की बात कह रहे हैं. सुरेंद्र सिंह का कहना है कि ऐसा घृणित काम करने वाले को नंगा करके फांसी की सजा दिलानी चाहिए. साथ ही इसे प्रचारित भी किया जाना चाहिए, जिससे दुनिया के लोगों तक यह संदेश पहुंचे.
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का वीडियो वायरल.
क्या बोले भाजपा विधायक
- एक वायरल वीडियो में बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह विवावित बयान देते हुए नजर आए.
- वायरल वीडियो में उन्होंने कहा है कि जिसने भी मासूम के साथ ऐसा घृणित काम किया है, इससे बड़ा घिनौना काम कुछ नहीं हो सकता.
- ऐसे लोगों को तो फांसी की सजा देते हुए समाज में संदेश दिया जाना.
- खुलेआम पब्लिकेशन करके, प्रचार करके, खुली अदालत में ऐसे लोगों को फांसी दी जानी चाहिए, ताकि दुनिया के लोगों तक यह संदेश पहुंचे.
- जो कोई भी मानवीय मूल्यों की हत्या करता है, ऐसे लोगों को समाज में नंगा करके फांसी दी जानी चाहिए.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST