उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: भाजपा नेता भरत ने ग्रामीणों को बांटी राहत सामग्री - बलिया में भाजपा नेता ने बांटी राहत सामग्री

यूपी के बलिया में भाजपा नेता भरत ने ग्रामीणो को राहत सामग्री वितरित की. इसके साथ ही समस्त ग्रामीणों से समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की.

भाजपा नेता भरत ने गरीबों को बांटी राहत सामग्री
भाजपा नेता भरत ने गरीबों को बांटी राहत सामग्री

By

Published : Apr 9, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले के नगरा विकासखंड अंतर्गत आरीपुर सरया में भाजपा नेता भरत ने राहत सामग्री का वितरण किया. बाहर से आए लोगों को गांव के बाहर विद्यालय में 14 दिनों तक रहने की सलाह दी गई. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए गए.

भाजपा नेता ने लोगों को दी सलाह
भाजपा नेता ने लोगों को सारी वस्तुएं घर पर ही उपलब्ध कराने की बात की. गांव में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए उपस्थित लोगों को सुझाव दिया गया कि कोरोना वायरस एक छुआछूत बीमारी है. अगर गांव में एक परिवार में यह रोग उत्पन्न हो गया तो पूरा गांव संक्रमित हो जाएगा. इसीलिए सभी से निवेदन है कि बाहर से आए किसी भी व्यक्ति से सामाजिक दूरी बनाए रखें. गांव में कोई भी अपरिचित व्यक्ति आता है, तो उससे किसी भी वस्तु की खरीदारी न करें.

लोगों से की गई अपील
समस्त ग्रामीणों से समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई. इसके साथ ही पूरे गांव को सैनिटाइज भी कराया गया. ताकि गांव में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो सकें. भाजपा नेता भरत के साथ ग्राम प्रधान रमेश राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य चिंता देवी,महंत सुजित दास के साथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details