बलिया:पार्टी करके रविवारदेर रात लौट रहे पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टिनशेड में घुस गई. इससे टिनशेड में सो रहे दलित परिवार की एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस की गाड़ी फेफना थाने की बताई जा रही है. गाड़ी में शराब की खाली बोतल भी दिखी. यह घटना गड़वार थाना क्षेत्र के सिहांचवर गांव की है. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
गड़वार थाना क्षेत्र के सिहांचवर गांव के पास मेन रोड किनारे टिनशेड में सो रहे दलित परिवार की झोपड़ी में तेज रफ्तार अनियंत्रित पुलिस की गाड़ी घुस गई. इसमें सो रही एक महिला सहित तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पास के लोगों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. घटनाक्रम में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस गाड़ी में शराब और पानी की बोतलें पाई गई हैं.