उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए समाजसेवी ने मांगी पीएम से देह त्याग की इजाजत

यूपी के बलिया जिले के सामाजिक कार्यकर्ता भानु प्रकाश सिंह ने एक वीडियो जारी किया है. इसके जरिए उन्होंने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए अपना शरीर त्याग करने के लिए सरकार से इजाजत मांगी है. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र भी लिखा है.

By

Published : Jul 20, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

भानु प्रकाश सिंह.
भानु प्रकाश सिंह.

बलिया:देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं इसकी रोकथाम के लिए वैज्ञानिकों द्वारा शोध किया जा रहा है. मगर इन शोधों के अंतिम पड़ाव पर वैक्सीन का मनुष्य पर सफल ट्रायल होना बहुत जरूरी है. बलिया के समाजिक कार्यकर्ता भानु प्रकाश सिंह ने वैक्सीन के ट्रायल के लिए अपना देह दान करने का निर्णय लिया है. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और एम्स दिल्ली के निदेशक को पत्र भेजकर शरीर त्याग करने की इजाजत मांगी है.

जानकारी देते भानु प्रकाश सिंह.

सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के रहनेवाले भानु प्रकाश ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए हजारों कोरोना योद्धा जान की बाजी लगा रहे हैं. वहीं हमारा भी कर्तव्य बनता है कि देश के हित के लिए कुछ करें. इसलिए वैक्सीन के ट्रायल के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखकर देह त्याग करने की अनुमति मांगी है.

भानु प्रताप सिंह ने एक वीडियो जारी करते कहा कि वैक्सीन की खोज में भारत देश अग्रसर है. इसके अंतर्गत क्लिनिकल ट्रायल के लिए मानव शरीर की आवश्यकता होगी, जिसके लिए हजारों कोरोना योद्धाओं को खुद ही आगे आना होगा. इसकी आवश्यकता को देखते हुए परिवार की सहमति के साथ वैक्सीन की जांच के लिए शरीर दान करने का निर्णय किया है.

BHU को देहदान करने की कर चुके हैं घोषणा
सामाजिक कार्यकर्ता भानु प्रकाश सिंह सितंबर, 2019 में चिकित्सकीय शिक्षा और अनुसंधान हेतु बीएचयू को देहदान करने की घोषणा भी कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-बलिया: राज्यमंत्री ने खाया कोविड मरीजों को मिलने वाला खाना

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details