बलिया:खेल राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी के स्टेडियम में आईकार्ड के बिना प्रवेश पर रोक लगाने के प्रस्ताव का उनके गृह जनपद के खिलाड़ियों ने स्वागत किया है. खिलाड़ियों का कहना है कि स्पोर्ट्स ट्रैकसूट और आईकार्ड के बिना स्टेडियम में प्रवेश पर रोक लगेगी. ये अच्छी सोच है. यह आदेश लागू हो जाता है तो महिला खिलाड़ी ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी.
- स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी बलिया के रहने वाले हैं.
- यूपी कैबिनेट विस्तार में उन्हें स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री खेल मंत्री बनाया गया है.
- गृह जनपद के खिलाड़ियों को उपेंद्र तिवारी से काफी उम्मीदें हैं.
- खिलाड़ी चाहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्टेडियम का निर्माण कराया जाए.
- जिससे गांव में ही खेलने की सुविधा मिल सके.