बलिया:जिले में सड़क परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने जिलाधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दूसरी ओर जिलाधिकारी ने एआरएम द्वारा कार्य के प्रति उदासीन बरतने का हवाला देकर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर एआरएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि जिलाधिकारी ने कार्रवाई की मांग पत्र के माध्यम से की है. इस संदर्भ में मीडिया के सामने आने से बचते रहे.
बलिया: परिवहन निगम के एआरएम ने दिया इस्तीफा, डीएम पर लगाया अभद्रता का आरोप
बलिया में सड़क परिवहन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने जिलाधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस पूरे मामले में जिलाधिकारी ने एआरएम द्वारा काम के प्रति उदासीनता बरतने पर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर एआरएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
जिलाधिकारी ने एआरएम पर लगाया कार्य के प्रति उदासीनता का आरोप
इस विषय में जिलाधिकारी का कहना है कि बलिया जिला कारागार में बारिश का पानी भर जाने के कारण कैदियों को दूसरे जेल में स्थानांतरित करने के लिए बसों की आवश्यकता थी. इस संदर्भ में एआरएम को सूचना दी गई थी, लेकिन निर्धारित समय तक बसें जेल तक नहीं पहुंचीं. इसके बाद कई बार एआरएम को फोन भी किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद मैं स्वयं एआरएम के कार्यालय पहुंचकर उनको राजपत्रित गाड़ी में बैठा कर जेल ले आया और हालात का जायजा लिया.
बलिया जेल में बारिश का पानी भर जाने के कारण जिला प्रशासन ने 15 रोडवेज बसों की मांग की थी जिसे मैं और मेरा फोरमैन निर्धारित समय में जिला जेल के पास पहुंचा कर देख-रेख कर वापस आ गया था. दोपहर में अचानक जिलाधिकारी दौड़ते हुए मेरे कक्ष में आए और मेरा कॉलर पकड़कर घसीटते हुए नीचे ले गए और अपनी गाड़ी के साथ चलने वाले स्कॉट की गाड़ी में मुझे बैठा दिया और जेल लेकर पहुंच गए.
-बिंदु प्रसाद, एआरएम