बलिया:रसड़ा पुलिस ने मंगलवार को 17 गोवंश के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के खिलाफ थाना रसड़ा में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें :बलिया: पुलिस ने 20 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार
ये अभियुक्त किए गए गिरफ्तार
बताया जाता है कि प्रभारी निरीक्षक रसड़ा नागेश उपाध्याय को बलिया कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक ट्रक में कुछ लोग गोवंश लादकर जा रहे हैं. इस पर प्रभारी निरीक्षक ने मतवार पेट्रोलपंप के पास घेराबंदी कर एक ट्रक को पकड़ लिया. पुलिस ने ट्रक से 17 गोवंश बरामद किए. इसके बाद गोतस्करी के आरोप में प्रदीप यादव पुत्र त्रिभुवन यादव निवासी भेलाई थाना रसड़ा को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें :455 पेटी अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
पुलिस पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की
प्रभारी निरीक्षक रसड़ा नागेश उपाध्याय ने बताया कि अभियुक्त प्रदीप यादव ने पुलिस को देखते ही ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया. इस पर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया. अभियुक्त के पास से एक चाकू, 17 गोवंश के साथ एक ट्रक बरामद किया गया.