उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्राओं के पास मिलीं पहले से लिखी हुईं कॉपियां - maa malati devi intermediate college

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान एक विद्यालय के परीक्षा कक्ष में चार छात्राओं के पास से पहले से लिखी हुई कॉपियां बरामद हुईं. सूचना पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मामले में छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
परीक्षा में सॉल्व कॉपी बरामद.

By

Published : Feb 25, 2020, 6:42 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले के सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत गांव स्थित विद्यालय में बोर्ड परीक्षा के दौरान चार छात्राओं से पहले से लिखी हुई कॉपियां बरामद हुईं. मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यवस्थापक समेत कुल छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते जिला विद्यालय निरीक्षक.

जिले की सिकंदरपुर तहसील के तेंदुआ गांव में मां मालती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान परीक्षा कक्ष से चार छात्राओं के पास पहले से लिखी हुई कॉपी बरामद होने से हड़कंप मच गया. ड्यूटी पर तैनात लेखपाल ने छात्राओं को कॉपी के साथ पकड़ लिया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करने के आदेश दिए. पुलिस ने डीआईओएस की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-जिस गाइड ने ट्रंप को कराया ताज का दीदार, ईटीवी भारत ने की उससे खास बात

मां मालती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज में चार परीक्षार्थियों के पास पहले से लिखी हुईं कुछ कॉपियां बरामद हुईं. 10 मिनट के अंदर ही 5 से-10 पेज सॉल्व कर लेना यह संभव नहीं है. कक्ष में पर्यवेक्षक और अतिरिक्त पर्यवेक्षक द्वारा इसको संज्ञान में लिया गया और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया.
-भास्कर मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details