उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में तीनों पत्रकारों को मिली जमानत - three journalists got bail

etv bharat
पत्रकारों को मिली जमानत

By

Published : Apr 25, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 5:46 PM IST

15:03 April 25

बलिया में यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में तीन पत्रकार दिग्विजय, मनोज, अजीत ओझा को जमानत मिल गई है.

बलियाः जिले में यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में तीन पत्रकार दिग्विजय, मनोज, अजीत ओझा को जमानत मिल गई है. पुलिस ने तफ्तीश करते हुए 25 दिन से जेल में बंद इन निर्दोष पत्रकारों के ऊपर दर्ज तीन मुकदमों में से आईपीसी 420 संगीन धारा हटा दी है. ये तीनों पत्रकार 30 मार्च से जेल में बंद थे. वहीं आज इन तीन को जिला एवं सत्र न्यायालय से जमानत मिल गई है.

दरअसल, यूपी बोर्ड परीक्षा में 12 वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद 24 जिलों में ये परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें तीन पत्रकार भी शामिल थे. इन तीनों पत्रकारों की गिरफ्तारी पर काफी हंगामा भी हुआ था. बलिया संयुक्त पत्रकार संघ समिति के बैनर तले पत्रकारों ने मोर्चा निकाल कर रिहाई की मांग की थी.

पढ़ेंः जेल में सियासी मुलाकात : आजम ने खिलाए खजूर तो प्रमोद कृष्णम ने भेंट की भगवत गीता

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 25, 2022, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details