बलिया :शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से मास्क का वितरण कर लोगों को कोरोना के बारे में जागरुक किया गया. जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्यारेलाल चौराहे पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के सहयोग से जन जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान ऑटो रिक्शा में सवार लोगों और चौराहे से गुजर रहे लोगों को मास्क दिए गए. साथ ही सभी को कोरोना महामारी के बारे में जागरुक भी किया गया. लोगों को बताया गया कि उनकी जरा सी लापरवाही कितनी खतरनाक हो सकती है.
कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील
एबीवीपी के नगर अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने परिवहन निगम के चालकों और परिचालकों से अपील की कि वाहनों में मास्क नहीं पहने हुए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दें. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक सावधानी अपनाकर ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है. लोगों से सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन्स का पालन करने की भी अपील की गई.
सामाजिक दूरी का करें पालन
मास्क वितरण कार्यक्रम के दौरान लोगों से अपील की गयी कि वो अपने जीवन में सामाजिक दूरी और मास्क जरुर अपनाएं ताकि कोरोना को हराया जा सके. इस दौरान एबीवीपी के राहुल शर्मा, प्रीति तिवारी, रितिका गुप्ता, शिवम जायसवाल, शुभम पांडे मौजूद रहे.