बलिया :जिले की चितबड़ागांव पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त विशाल सिंह उर्फ डिक्की को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चितबड़ागांव राकेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गुरुवार सुबह नरही मोड़ से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा था.
दुष्कर्म के मामले में बलिया पुलिस ने वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार - ballia police
यूपी की बलिया पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस संबंधित पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर 8 साल तक युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक बलिया डॉक्टर विपिन ताडा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.