बलियाः जिले के नरही थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने सीएम योगी पर सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी की. मामले की जानकारी होने के बाद बलिया पुलिस ने आरोपी युवक सुरेंद्र यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि युवक वर्तमान समय में दिल्ली में रह रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला था. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
पढ़ेंः अभद्र टिप्पणी मामला: नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कोर्ट से की आरोपों से मुक्त करने की मांग
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक सुरेंद्र यादव नरही थाना क्षेत्र के कोर्ट मझोरपुर का रहने वाला है, जो दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. वहीं, से उसने सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर अभद्र टिप्पणी की थी.वहीं, नरही थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेता बृजेश सिंह ने थाने में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक सुरेंद्र यादव के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
पढ़ेंः भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी के मामले में विहिप ने जताया अक्रोश, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उठाई आवाज