बलिया:लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही घर से निकल गए. बलिया लोकसभा क्षेत्र हो या सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र दोनों ही जगह लगातार मतदाता अपने मताधिकार जमकर प्रयोग किया.
बलिया- 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया मतदान, लोगों ने किया जज्बे को सलाम - voter and vote
लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी भागीदारी कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि मतदाता अपने मताधिकार की कीमत को समझता हैं. इसी क्रम में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता ने मतदान कर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया है.
80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया मतदान, लोगों ने किया जज्बे को सलाम
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के बांसुरी इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला भूरी देवी को देखकर लोग दंग रह गए. वहीं लोगों ने यह देखकर उनके जज्बे को सलाम किया. उनके दोनों नाती बाइक से बिठाकर मतदान केंद्र पर लाए. इसके बाद उनको गोदी में उठाकर मतदान कराया.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST