उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठः 6 दिसंबर को बलिया में लगेगा कांग्रेसियों का जमावड़ा, 'हीरक जयंती' मनाएगी कांग्रेस - हीरक जयंती मनाएगी कांग्रेस

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 6 दिसंबर को हीरक जयंती मनाएगी कांग्रेस. अजय लल्लू की अध्यक्षता में हुई समिति की पहली बैठक. कांग्रेस कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायक सतीश अजमानी को बनाया गया हीरक जयंती 75 वीं वर्षगांठ यूपी समारोह समिति का चेयरमैन.

Congress party
Congress party

By

Published : Nov 22, 2021, 3:05 PM IST

बलियाःउत्तर प्रदेश कांग्रेस स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ "हीरक जयंती" को लेकर पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिवार को सम्मानित करने के साथ ही प्रदेश भर में सेमिनार व सम्मान समारोह आयोजित कर रही है. इसी क्रम में 6 दिसंबर को बलिया में कांग्रेसियों का जमावड़ा लगेगा.

यूपी कांग्रेस मुख्यालय में समारोह समिति की पहली बैठक यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में आयोजित हुई. कांग्रेस कोषाध्यक्ष पूर्व विधायक सतीश अजमानी को "हीरक जयंती 75 वीं वर्षगांठ प्रदेश समारोह समिति " का चेयरमैन बनाया गया है. आगामी छह दिसंबर को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पांडेय के जन्मदिन पर बलिया में कांग्रेसियों का बड़ा जमावड़ा होगा.

Congress party
यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, सपा विधायक असलम चौधरी पर मुकदमा दर्ज हुआ मुकदमा


30 सदस्यीय समारोह समिति को संबोधित करते हुए लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में संगोष्ठी सम्मान समारोह इत्यादि कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को ताजा करेगी. स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महान नेताओं की कर्मभूमि और जन्मभूमि पर संगोष्ठी सम्मान समारोह आयोजित करके अपने महानपुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी.

कांग्रेस यूपी अध्यक्ष लल्लू ने इस बात पर जोर दिया कि सभी कार्यक्रम संबंधित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों महापुरुषों के स्मारकों व यादगार सार्वजनिक स्थानों पर वृहद स्तर पर किए जाए. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों में युवा पीढ़ी और महिलाओं को विशेष तौर पर शामिल करवाने पर जोर दिया है. उन्होंने इस समारोह कार्यक्रम में समस्त जिला अध्यक्षगणों, फ्रंटल संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठ को बढ़-चढ़कर अपनी अनिवार्य भूमिका दर्ज करवाने के लिए निर्देशित किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details