उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: 49 नए लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 388 - कोविड 19 खबर

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शनिवार को 49 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 388 पहुंच गई है, जबकि 178 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

49 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव.
49 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jul 12, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में शनिवार देर रात 49 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ जिलाधिकारी लगातार बैठक कर अधिक से अधिक जांच कराने की बात कह रहे हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 388 हो चुकी है.

मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
बलिया जिले में 11 मई को कोरोना का सिर्फ एक मरीज था. बीते 2 महीनों में यह संख्या बढ़कर 388 पहुंच गई है. इनमें से 20 मरीजों का परीक्षण जिले से बाहर किया गया था और वह भी पॉजिटिव पाए गए. जिलाधिकारी श्रीहरी प्रताप शाही ने 3 जुलाई से 10 जुलाई तक मुख्यालय और आसपास के 15 गांव में लॉकडाउन किया था. बावजूद इसके कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई. इसके बाद जिला प्रशासन ने इस लॉकडाउन को 21 जुलाई तक बढ़ा दिया है.

50 मरीज हुए डिस्चार्ज
शनिवार को कुल 49 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं L1 फैसिलिटी हॉस्पिटल से लगातार मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को ही 50 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 178 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

जिलाधिकारी श्रीहरी प्रताप शाही ने लोगों से अपील किया कि लॉकडाउन का पूर्णतया पालन किया जाए. अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें. घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details