बलियाः लोकनायक जयप्रकाश के पैतृक गांव बैरिया सिताब दियरा गांव में उन्हें याद किया गया. लोकनायक जयप्रकाश ट्रस्ट की ओर से उन्हें नमन किया गया. मौका था 30 जून 1977 को लोकनायक जयप्रकाश की ओर से स्थापित समिति के 45 वर्ष पूरे होने के.
इस मौके पर उनके राजनीतिक जीवन को लेकर चर्चा की गई. लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने बताया कि 30 जून को हम प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम करते हैं. 30 जून 1977 को लोकनायक जयप्रकाश ने लोक समिति की घोषणा की थी. इस समिति में संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश थे. लोक समिति ने चेतना जगाने का काम किया. कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया. सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए काम किया. भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाई.