उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: एक दिन में आये कोरोना के 202 नए मामले, 4 की मौत - बलिया समाचार

यूपी के बलिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को जिले कोरोना के 202 नए मामले सामने आए हैं. वबीं 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. अब जिले में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 13 हो गई है.

ETV BHARAT
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही

By

Published : Jul 26, 2020, 12:07 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 12 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं बलिया में भी कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा. यहां 1 दिन में 202 नए पॉजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है.

शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में बलिया में 202 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अब यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,141 पहुंच गई है. वहीं कोरोना के 474 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना बुलेटिन में शुक्रवार को जिले में कोरोना से 4 लोगों की मौत की जानकारी भी दी गई है.

जनपद में लॉकडाउन लगे होने के बावजूद कोरोना के संक्रमण की चेन नहीं टूट पा रही है. रोज दर्जनों कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. जिससे प्रशासन चिंतित है. बलिया में जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने डोर टू डोर कोविड-19 सैम्पल एकत्र करने के लिए ‘किल कोरोना अभियान’ चलाया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 16,069 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 4,093 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 1,141 पॉजिटिव मरीज हैं, जबकि 12,952 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी भी 1,258 सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिली है.

जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि डोर टू डोर चलाए जा रहे टेस्टिंग अभियान में अधिक से अधिक सहयोग करें. कोविड-19 लक्षण वाले लोग निश्चित रूप से अपनी जांच कराएं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details